Radha Krishna Status Video in this article I have selected the best radha krishna status video download









Buy Best Baby Krishna Janmashtami Character Costume
Best Krishna Quotes 2021 for whatsapp
शांति से भी दुखों का अंत हो जाता है और शांत चित्त मनुष्य की बुद्धि शीघ्र ही स्थिर होकर परमात्मा से युक्त हो जाती है।
क्यों व्यर्थ की चिंता करते हो?
किससे व्यर्थ में डरते हो?
कौन तुम्हें मार सकता है?
आत्मा ना पैदा होती है, न मरती है ।
हर काम का फल मिलता है-‘ इस जीवन में ना कुछ खोता है ना व्यर्थ होता है।’
विषयों का चिंतन करने से विषयों की आसक्ति होती है। आसक्ति से इच्छा उत्पन्न होती है और इच्छा से क्रोध होता है।क्रोध से सम्मोहन और अविवेक उत्पन्न होता है।








यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
संयम का प्रयत्न करते हुए ज्ञानी मनुष्य के मन को भी चंचल इंद्रियां बलपूर्वक हर लेती हैं। जिसकी इंद्रियां वश में होती है, उसकी बुद्धि स्थिर होती है।
जो भी मनुष्य अपने जीवन , आध्यात्मिक ज्ञान के चरणों के लिए दृढ़ संकल्प में स्थिर है;
वह सामान्य रूप से संकटों के आक्रमण को सहन कर सकते हैं और निश्चित रुप से खुशियां और मुक्ति पाने के पात्र हैं।
जब तुम्हारी बुद्धि मोह रूपी दलदल को पार कर जाएगी; उस समय तुम शास्त्र से सुने गए और सुनने योग्य वस्तुओं से भी वैराग्य प्राप्त करोगे।
केवल कर्म करना ही मनुष्य के वश में है, कर्मफल नहीं।
इसलिए तुम कर्मफल की आसक्ति में ना फसो तथा कर्म का त्याग भी ना करो।
. तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो?
तुम क्या लाए थे, जो तुमने खो दिया?
तुमने क्या पैदा किया था, जो नाश हो गया?
न तुम कुछ लेकर आए, जो लिया;
यही से लिया;
जो दिया, यही पर दिया,
जो लिया,इसी(ईश्वर) से लिया;जो दिया,इसी को दिया।
. जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए यह शत्रु के समान कार्य करता है।
खाली हाथ आए और खाली हाथ वापस चले।
जो आज तुम्हारा है, कल और किसी का या परसों किसी और का होगा, तुम इसे अपना समझ कर मग्न हो रहे हो।
सुख – दुख, लाभ – हानि और जीत – हार की चिंता ना करके, मनुष्य को अपनी शक्ति के अनुसार कर्तव्य कर्म करना चाहिए। ऐसे भाव से कर्म करने पर मनुष्य को पाप नहीं लगता।
जो हुआ, वह अच्छा हुआ।
जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है ।
जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा।
तुम भूत का पश्चाताप न करो।
भविष्य की चिंता न करो।
वर्तमान चल रहा है।
क्रोध से भ्रम पैदा होता है, भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है।
जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है।
जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है।
सम्मानित व्यक्ति के लिए अपमान मृत्यु से भी बढ़कर है।
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
You can also Check Good Morning Krishna Status Video
राधा के मन में प्रीत जगी है.
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।
radha krishna status video download
Radha Krishna Video Status I hope that you like this content Hare Rama Hare Krishna don’t forget to comment on this if you like just click on download and spread love.
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक।

Radha krishna serial whatsapp status
The above videos are from the serial this is one of the best serial ever seen you must watch special thanks to Star Bharat Radha Krishna serial .
Life Lesson By Krishna Video Status
This are some long krishna video you can directly share to someone whom you love. radha rani status
Bhagavad Gita Life Lesson Status Video
Sad Heart Touching Radha Dialogue
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक।
अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,
खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।
बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म।
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।
Hindi Radha Krishna Status Video
In the event that you wish to send a Radha Krishna Whatsapp Status Video message to some then whatsapp Radha Krishna Whatsapp Status Video are the most effortless and drifting way. You can share a Radha Krishna Whatsapp status video that you can download from here and post it on your status and make it noticeable to your loved ones and effectively state your Radha Krishna wishes in type of a status video.
If you like our post you can
Radha Krishna Love Quotes
Radha Ne Shri Krishna Se Puchha
Pyar Ka Asli Matlab Kya Hota Hai..?
Shri Krishna Ne Hans Kar Kaha
Yahan Matlab Hota Hai
Wahan Pyar Hi Kahan Hota Hai..!
राधा ने श्री कृष्ण से पूछा
प्यार का असली मतलब क्या होता है..?
श्री कृष्णा ने हंस कर कहा
जहा मतलब होता है वहां प्यार ही कहा होता है..!
Hey Kanha!
Jee Bhar Ke Tumhe Dekhu,
Kuchh Aisa Nazara Ho,
Betaabi Meri Nazar Mein Ho,
Aur Chehra Tumhara Ho…!
हे कान्हा
जी भर के तुम्हे देखूं,
कुछ ऐसा नज़ारा हो,
बेताबी मेरी नज़र में हो,
और चेहरा तुम्हारा हो !
Hey Kanha!
Jee Bhar Ke Tumhe Dekhu,
Kuchh Aisa Nazara Ho,
Betaabi Meri Nazar Mein Ho,
Aur Chehra Tumhara Ho…!
हे कान्हा
जी भर के तुम्हे देखूं,
कुछ ऐसा नज़ारा हो,
बेताबी मेरी नज़र में हो,
और चेहरा तुम्हारा हो !
Aaj Phir Yaad Aa Gaye Kanha Mujhe
Tumse Milne Ke Kuchh Pyare Lamhe
Phir Se Tera Chehra Saamne NazarAaaya
Jheel Ke Neele-Neele Paani Mein…!
आज फिर याद आ गए कान्हा मुझे ..
तुमसे मिलने के कुछ प्यारे लम्हे
फिर से तेरा चेहरा सामने नजर आया
झील के नीले-नीले पानी में…!













Related Post
Credits :-
All of these videos are taken from various internet source
All of the above videos are edited from YouTube Channel
The above image is edited using TrueShayari
Conclusion – radha krishna status download I hope you got the best video I will keep updating this post do comment down if I write more article on radha krishna status video download.